(रिपोर्ट,अनिल कुमार बैरागी ) .सेन समाज जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य देव संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 724 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धुमधाम के साथ मनाई जाएगी। सेन समाज जिला अध्यक्ष दीपक जी गेहलोद, एडवोकेट के मार्गदर्शन में संपूर्ण नीमच जिले में सेन जयंती महोत्सव गांव गांव शहर में मनाया जाएगा नीमच जिले के नीमच सेन वाटिका नीमच जावद डीकेन मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा एवं जाट सिंगोली सहित संपूर्ण जिले में सेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी जावद तहसील सेन समाज अध्यक्ष राकेश सेन पत्रकार एवं सेन युवा संगठन की तहसील अध्यक्ष नवीन सेन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में सेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी एवं सेन जी महाराज की नगर नगर गांव गांव में सेन जयंती मनाई जाएगी नोट सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने-अपने घरों में एवं अपने गांव में आराध्य देव सेन जी महाराज की जयंती अपने-अपने घरों में अपनी श्रद्धा अनुसार मनाई जाए जिसमें सेन जी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम के फोटो चित्र अवश्य ही जावद तहसील सेन समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में डालें जिससे आपके समाचार प्रकाशित कर सके