(*सत्यनारायण सुथार जाट* ) जाट क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों ने लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को शक्तिशाली सामर्थ्यवान एवं वैभवशाली देश के साथ-साथ देश के विकास के लिए पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है इसी के साथ संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय एवं लाडले सांसद श्री सुधीर गुप्ता को पुनः तीसरी बार 5 लाख से भी अधिक मतों से विजय श्री बनाकर जितने एवं तीसरी बार दिल्ली भेजने का बड़ी संख्या में आम जनों ने संकल्प लिया l आज नगर परिषद रतनगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनके साथ ग्राम पंचायत जाट हनुमान चौराया, कुतली आदिवासी ग्राम अमरर्तिया एवं माता का खेड़ा ग्रामों का दौरा किया एवं क्षेत्र की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए तीसरी बार लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी की विजय श्री का संकल्प दिलायाl इस अवसर पर ओम प्रकाश मूंदड़ा के साथ जाट क्षेत्र के भाजपा नेता जगदीश चंद्र सोनी, छितरमल गुर्जर,शक्ति केंद्र प्रमुख, प्रहलाद गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, विष्णु बैरागी शंभू लाल गुर्जर, नवलपुरा, गिरवर रेबारी लालपुरा,कमल बैरागी जाट, रामकुमार धाकड़ पूर्व जनपद सदस्य जाट, गोपाल पाराशर जाट, अंबालाल धाकड़ श्रीपुरा, प्यार जी भील अमर्तिया,प्रकाश सुथार,सत्यनारायण सुथार, नंदा जी भील कीरता ,,लाल जी मंडोवरा जाट, त्रिलोक सिंह सरदार,चुन्नीलाल धाकड़, श्रीपुरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एवं मातृशक्ति अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं सभी वर्गों के लोगों ने भाजपा के विजय श्री का संकल्प लेते हुए आने वाली 13 तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर क्षेत्र की लाडले सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता को तीसरी बार एवं अबकी बार 400 पार सीटों को जीतने का संकल्प लिया इस अवसर पर सभी लोगों का भाजपा की कमल छाप टोपी एवं दुपट्टा पहनाकर विजय श्री का संकल्प दिलाया