logo

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने यशस्वी मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत,

(रिपोर्टर,अनिल कुमार बैरागी) नीमच - मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का नीमच,मंदसौर,जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में नीमच शहर के बारादरी (अग्रवाल पंचायत) भवन से निकाले गये रोड शो में रथ पर सवार माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव के सुर से सुर मिला अबकी बार 400 पार के नारों के साथ कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा नया बाजार भौजू चौराहे पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव, लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, निंबाहेड़ा (राज) विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं रोड शो में सम्मिलित सभी भाजपा साथियों व भाजपा परिवार गण का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, जिला महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी,नगर सचिव जयराम दासानी, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, दिलीप भाई, केवल साहू, अक्कू चाय, बबलू ढोल सम्राट, राजेंद्र (राजा) भैया उपस्थित रहे!

Top