logo

जावद में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो

अनिल कुमार बैरागी जावरा मंदसौर संसदिय सीट के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता को अबकी बार 400को पार साकार करने के लिए शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ नीमच जिले के नीमच जावद तहसील के विधायक वी निंबाड़ा तहसील के विधायक श्री चंद जी कृपलानी रोड शो में साथ समर्थन के लिए थे जनता ने फूलों की बरसात कर जगह-जगह शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कर अबकी बार 40o पार जनता जनार्दन ने अपने हाथ उठाकर विजय का संकेत दिया और भरपूर समर्थन के लिए दोनों हाथों से बार-बार समर्थन में हाथ ले जावेद की धान मंडी में आमसभा को संबोधित कर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जनता का आशीर्वाद मिलेगा और मोदी सरकार फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो कमल के बटन पर फूल दबाकर विजय बनाएं या अपील करते हुए सभा को संबोधित कर शिवराज सिंह चौहान जनता का आशीर्वाद दे अपने गंतव्य की ओर निकल गए ।

Top