logo

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई जिसमे आगामी 14 तारीख को भोपाल में आयोजित पहली चुनावी रैली का शखानंद होने वाला है जिसमे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पधार रहे हैं। रमेश गुर्जर ने बताया की मनासा विधानसभा में लगातार 74 सालो से बारी बारी कांग्रेस बीजेपी ने आम जन को लूटा और जनता के पास दूसरा कोई विकल्प पैदा ही नहीं होने दिया परंतु दोनो पार्टियों में हाथ छाप बीजेपी फूल छाप कांग्रेस हो कर कोन किस पार्टी में पता नही कब किधर चला जावे यह मालूम नही कांग्रेस बीजेपी में जितने भी चेहरे परोसे जा रहे है वे सब के सब अंदर ही अंदर मिले हुई हैं ।माधव मारू गुरु चेला के चलते नरेन्द्र नाहटा मैदान छोड़ भागे वहीं इदरमल पामेचा और मंगेश संघाई बोझ के तले दबे पड़े है इन में से किसी को भी टिकट मिलता है तो बताए लोगो मेंसे दो लोग विपक्ष में ही यानी बीजेपी की सपोर्ट करेगे यानी मनासा विधानसभा में कांग्रेस के इन नेताओ ने आगे रह कर कांग्रेस का पतन कर दिया और नीचे भी सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्य फूल होने पर भी बीजेपी के अध्यक्ष बैठे तो ऊपर से नीचे तक कांग्रेस बिकी हुई हैं तो आमजन इस बार कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट नही बिगड़े ।बीजेपी के विपक्ष में अगर कोई है तो वो है आम आदमी पार्टी है ।बीजेपी द्वारा 2019 के बाद से आज तक किसानों को फसल बीमा, मुआवजा, और भावांतर नही दिया बीजेपी की सरकार अपने विधायक की तंखवा बड़ाने में कांग्रेस ने भी विधानसभा में विरोध नही किया एक साथ पटल पर सहमति देते हुए 1लाख85 हजार तनख्वा बड़ा ली परंतु दोनो पार्टियों के नेताओ की नियत खराब होने से किसी ने किसान हित की बात नही रखी ।आम आदमी पार्टी द्वारा इस मांग को किसानो के बीच रख कर सड़कों पर उतरेगी। नीमच से अतिथि के रूप में पधारे नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि मनासा विधानसभा के सक्रिय साथियों ने पूरी मेहनत कर हजारों की संख्या में सदस्यता अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता जुड़े हैं वह बधाई के पात्र हैं और अब वक्त आ गया है कि मध्य प्रदेश से भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को तन मन धन से पार्टी का सहयोग करना पड़ेगा और उसी कड़ी में 14 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चलना है और प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान के नेतृत्व में चुनावी शंखनाद करना है। 7 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि हर कार्यकर्ता के घर पर एक पार्टी का झंडा अवश्य लगाएं ताकि पार्टी का प्रचार-प्रसार हो सके। आज की बैठक में शिवकुमार उपाध्याय, बाबूलाल दिवान, देवीलाल मेघवाल, कन्हेयलाल राठौड़ , कुलदीप पुरोहित, मंगल अखावत, पटेल चंदेल, मानसिंह देवड़ा, रामप्रसाद मेधवाल, महेश मेघावाल, रामचंद्र तुकानावत, शेखर सियार, मुकेश माली, जितेंद्र चंदेल ने संगठन में सदस्यता अभियान चलाते हुए ज्यादा संख्या में भोपाल चलने की बात के साथ किसानों के बीमे मुहावजे भावान्तर के विषय में गांव गांव में किसानो की बात रखते हुए किसानो को साथ लेकर सरकार के खिलाफ किसानो की मांग रखने और प्रदर्शन की सहमति जताई। मीडिया सेल आम आदमी पार्टी मनासा नीमच

Top