logo

ग्राम झंझारवाड़ा में लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया जनसंपर्क !

(अनिल कुमार बैरागी) नीमच - भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को जिताने को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो द्वारा ग्राम झांझर वाड़ा मैं ग्राम वासियों के बीच पहुंच ग्राम वासी एवं मातृ शक्तियां जो चुनाव के दौर में मतदान के प्रति रीड की हड्डी मानी जाती है को लेकर जनसंपर्क किया और राज्य शासन व केंद्र शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी से रूबरू करा भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और फिर मोदी सरकार बनाने के लिए मतदान के प्रति जागरूक कर देश व राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देने और 13 मई को सभी ग्रामीण मतदाताओं से मतदान स्थल पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ! इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), जिला महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रचारक दिलीप लालवानी, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, जिला सह सचिव मनोहर केथवास,नगर सचिव जयराम दासानी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश बकरावात, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, ग्राम अध्यक्ष विनोद खेर, गोविंद भील व कई ग्राम वासी एवं मातृ शक्ति उपस्थिति रही।

Top