कुकड़ेश्वर नगर में भाई राजू पटेल का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया कुकड़ेश्वर के राजाधिराज कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव परिसर में जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार संघ के अध्यक्ष हंसमुख बोहरा सतीश खाबिया प्रकाश जैन भंवर लाल माडीवाल मनोज खाबिया राजू माली दशरथ नागदा विनोद पोरवाल एवं समस्त पत्रकार गण महेंद्र उपाध्याय सुरेश जैन शिवप्रसाद नागदा कंजारा पठार चारभुजा नाथ की नगरी से चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी संत श्री एवं महादेव मंदिर के पुजारी कैलाश गोस्वामी एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र से पधारे सभी सम्माननीय वरिष्ठ जन एवं समस्त पत्रकार साथियों की मोजीदगी मे जन्मदिन मनाया गया केक काटकर सभी को मिठाई खिलाई गई अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिए गए पटेल ने कहां मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर पधारे सभी सम्माननीय वरिष्ठ जन एवं मित्र मंडल के सभी साथीयो का मुझे हमेशा आप सभी का स्नेह प्यार मिलता रहे आप सभी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर जो मुझे सम्मान दिया वरिष्ठ जनों ने जो आशीर्वाद दिया मैं आप सभी का मे हमेशा ऋणी रहूंगा सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद के साथ आभार मानता हूं साथ में पत्रकार प्रकाश जैन का भी माला पहनाकर जन्मदिन मनाया कार्यक्रम का संचालन मांडीवाल एवं चौधरी ने किया आभार अविनाश पटेल ने माना अंत में सभी का भोजन प्रसादी का कार्य भी सफल रहा !