(10 दिन के भीतर पुराने बीमे मुहावजे भावांतर की बाँटें राहत राशि) मनासा। आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों की बेमोस बारिश से हुए नुकसान पर किसानों के लिए फसल बीमा फसल मुआवजा की मांग की थी आम आदमी पार्टी के रमेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी मांग को मानी है प्रशासन ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बाँटना शुरू की जाए। फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाये। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो। आम आदमी पार्टी की और से बेमौसम बारिश के साथ पिछले पुराने समय की बेमौसम बारिश कम बारिश से होने वाली फसलों के फसल बीमा फसल मुआवजा और भावंतर में सोयाबीन, उड़द, मूंग, चना, मसूर, गेहूं, (रायड़ा सरसो ) नही दिया गया और पुराने बकाया बेंक सोसायटियों से ऋण माफी योजना में एक किश्त से बकाया किसानों से 1 रू के 5 रू वसूला जा कर किसानो को परेशान किया जा रहा है जब की 5 प्रतिशत फसल निकाली है किसानो के घर फसल ही नहीं पहुंची बैंक सोसायितियो को रूपये कहा से देवे और पाला बेमौसम बारिश फासले को हानि पहुंची वह अलग सरकार पहले पिछला बकाया फसल मुआवजा फसल बीमा और भावांतर का भुगतान किसानो को करे ताकि किसान अपना कर्ज दे सके सरकार किसानों में सरकार रूपये नही मांगती हमारा किसान सरकार में में रुपए मांगते है तो किस बात पर यह भ्रष्ट सरकार कर्ज ले ले कर स्वयं अपना और अपने साथी नेताओ की बड़ाई तनख्वा नकली विकास यात्रा जेसी दिखावटी कामों मे खर्च कर बेरोजगारों को रोजगार नही आम जन को बिजली फ्री नही किसानो को बीमे मुहावजे और भावांतर के बकाया कई विभागों में कर्मचारियों अधिकारियों को कई महीनों से वेतन नहीं यातायात महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री नही, आमजन स्वास्थ नही, शिक्षा फ्री नही,किसानो के फसलों के दाम नही, धरातल पर एक भी योजना सही व बिना भ्रष्टाचार के लागू नहीं जहा देखो वहा लूट की दुकानें खोल रखी जो अंग्रेजो से भी ज्यादा लुटेरी भाजपा सरकार लूट रही आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों के खिलाफ 12 तारीख से गांव गांव से सभी कुरीतियों अनीति को बता कर सड़कों पर जन आंदोलन के रूप में 18 मार्च विशाल किसान रैली से शुरू कर जब तक हमारी मांगे किसानों को पुराने फसल बीमें मुहावाजे फसलों का भावांतर देने तक किसानों से बैंक, सोसायटियो ऋण नही लेने की पूरी नही होती तब तक मनासा से पूरे जिले के साथ लोकसभा क्षेत्र और मध्य प्रदेश तक किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगी अन्यथा जितना आमजन को यह भ्रष्ट सरकार परेशान नही करे* अन्यथा उतना ही आमजन और कांग्रेस बीजेपी के नेताओ का चुनाव होगा और इन नेताओ की लूलिया उतनी ही ज्यादा डूबेगी आप सभी साथियों से निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि छोटे बड़े किसानो तक उनकी मांग आम आदमी पार्टी की और से उठाई जा रही है जिसमे वे सभी किसान हित में साथ दे कर इस आंदोलन को सफल बना कर सरकार से अपनी मांग पूरी करवा सकें।