logo

एक साल मनासा तहसील में विकास का बेमिसाल

(दशरथ माली चचोर) एक साल बेमिसाल धन्यवाद आभार विधानसभा मनासा मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश आज ही के दिन, 3 दिसंबर 2023, मनासा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जनादेश देकर विधानसभा क्षेत्र के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखी। मुझे एक बार पुनः विधानसभा में भेजा। यह विजय केवल भाजपा की नहीं, बल्कि आप सबकी है। आपके विश्वास और समर्थन ने हमें जनसेवा की नई ऊर्जा दी है। विगत दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में मैने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किया। हमारी सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के सभी वादों को पूरा करने में सफलता पाई है। प्रदेश में विकास की नई पहल, गरीबों के लिए योजनाएं, और हर क्षेत्र में समृद्धि लाने के प्रयास किए गए हैं। हमारा उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है, और इसमें हमें आपके सहयोग ने ताकत दी है। मनासा विधानसभा को सिविल हॉस्पिटल, गांधीसागर से सिंचाई योजना, हर घर नल से जल योजना, कुकड़ेश्वर आईटीआई, मनासा आईटीआई भवन, सीएम राइज स्कूल जैसी महत्वपूर्ण सौगात आपके आशीर्वाद ओर सहयोग से मिली है। आपका यह भरोसा हमें मनासा विधानसभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करता है। पुनः विधानसभा सभी देवतुल्य मतदाता बन्धु, आभार एमपी एमएलए,,,, श्री मारु

Top