logo

मन्नू बना बांगरेड के नेतृत्व में भी हजारों कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल, विधानसभा घेराव में निभाई अपनी सक्रियता, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की मन्नू बना की प्रशंसा।

मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्या को सबसे प्रमुखता से उठाया है. किसान ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे. कांग्रेस नेताओं के हाथ में खाद की बोरियां और किसानों से जुड़े मुद्दे दिखाई दिए। मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार का 1 साल पूरा होने के बाद कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए आज विधानसभा घेराव आंदोलन करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने महिला, बेरोजगारी, किसान समस्या, अपराध आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई थी लेकिन जब कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे तो सबसे ज्यादा मुद्दे किसानों से जुड़े उठाए गए।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- पहले लाठी मैं खाऊंगा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा कि हमारे द्वारा आंदोलन को पूरी तरह शांतिपूर्ण पूर्वक किए जाने की रणनीति बनाई गई है. इसके बावजूद यदि पुलिस लाठी उठाती है तो सबसे पहले लाठी खाने के लिए तैयार रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के भाषण को सुनकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई।

"मन्नू बना बांगरेड के नेतृत्व में हजारों युवा भी पहुंचे भोपाल---" इसी कड़ी में नीमच से भी युवाओं का एक सैलाब युवा नेता मन्नू बना बांगरेड के नेतृत्व में भोपाल पहुंचा, सभी कार्यकर्ता गांधी भवन एकत्रित हुए और निजी वाहनों से भोपाल पहुंच विधानसभा घेराव में सम्मिलित होकर अपना शक्ति का प्रदर्शन दिखाया, आपको बता दे कि मन्नू बना बांगरेड काफी समय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे और समय समय पर भाजपा की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, मन्नू बना बांगरेड को पिछले समय में जिला पंचायत के वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी भी बनाया था पर किसी कारणवश चुनाव कैंसल हो गए थे, शुरू से ही सक्रिय रहे मन्नू बना ने कांग्रेस के विभिन्न पदों पर भी दायित्व लेकर काम किया है, वैसे सूत्र बता रहे की इस बार कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें युवाओं को ज्यादा मौके मिल सकते हैं, इस बार युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी 3/4 नाम आए हैं जिसमें मन्नू बना बांगरेड का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है क्यों कि बाकी नामों से तो विवादों का ज्यादा संबंध रहा लेकिन मन्नू बना बांगरेड केवल एक अकेले ऐसे दावेदार हैं जो बेदाग छवि के है और युवाओं में अपनी एक अच्छी खासी पकड़ भी रखते हैं, मन्नू बना समाज सेवा में भी काफी सक्रिय रहे ओर जीवनसिंह शेरपुर की करणी सेना से जुड़कर समाज सेवा करी, मन्नू बना राजपूत समाज में भी अपना एक अलग ही दबदबा रखते हैं और समाज के हर युवा का हर तरह से मदद भी करते हैं, इस बार देखा जा रहा की प्रदेश कांग्रेस की नजर भी नीमच युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिए मन्नू बना को बनाने का मानस भी बना चुकी है,मन्नू बना अगर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनते हैं तो काफी युवा मन्नू बना के लिए कांग्रेस से जुड़ सकते हैं।

Top