नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए यह बड़े ही गौरव का विषय है।कि जावद का एक युवा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्र न्याती का पोता एवं एडवोकेट महेश न्याती का सुपुत्र पीयूष न्याती जो कि वर्तमान में जयपुर के एम.एन.आई.टी. कॉलेज में एम.टेक.की पढ़ाई कर रहा है।देश भर के चयनित 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से एक बहुस्तरीय कठिन चयन प्रक्रिया के पश्चात विकसित भारत चैलेंज के तहत देश भर से सभी राज्यो से केवल 1500 युवाओं का चयन विकसित भारत चेलेंज मे चयन किया गया था।जिसमें मध्यप्रदेश से 45 युवा एवं उज्जैन संभाग से मात्र 5 युवाओं का चयन हुआ।जिसमें से नीमच,मंदसौर संसदीय क्षेत्र से नीमच जिले के जावद के एक मात्र होनहार युवा पीयूष पिता महेश न्याती को भी सफलता प्राप्त हुई। चयनित किए गए सभी युवाओं को तीन दिवसीय विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 राष्ट्रीय युवा फेस्टिवल जो कि दिनांक 10 से 12 जनवरी भारत मंडपम नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीधे संवाद के लिए आमंत्रित किया गया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जावद के होनहार युवा पीयूष न्याती ने बताया कि देश भर के विभिन्न राज्यों के चयनित 1500 युवा ट्रेडिशनल ट्रेक एवं पथ ब्रैकर्स ट्रैक का हिस्सा थे।और 1500 युवा विकसित भारत चेलेंज 2025 का हिस्सा थे।ये सभी मिलकर राष्ट्रीय युवा फेस्टिवल में चयनित होकर कुल 3 हजार युवाओं से देश की राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम के विशाल काय पंडाल में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष देश की विभिन्न ज्वलंत एवं सम सामयिक विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर श्री मोदी ने उपस्थित युवाओं से सीधे संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की।एवं युवाओं को बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।आप सभी युवा वर्ग को इसमें आवश्यक बदलाव एवं परिवर्तन करने की सोच रखने की आवश्यकता है। आप सभी युवाओ को मेरा विशेष सुझाव है।कि कंफर्ट जोन से बचने का प्रयास कर जोखिम उठाकर कार्य करना सीखे।जिससे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्थ हो।एवं देश प्रगति के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़े इस प्रकार के कार्य करें।जावद के युवा श्री पीयूष न्याती ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री का युवाओं से संवाद एवं उनसे रूबरू होना मेरे लिए जीवन का सबसे रोमांचित करने वाला स्वर्णिम क्षण रहा।मेरे 2 आईडियास प्रोडक्ट और प्रोसेस के कार्बन एवं वाटर की एनवायर्नमेंटल प्रोफाइल बनाना जिसे कार्बन एवं वाटर लेबलिंग के रूप में एक्सेप्ट कर उस प्रजेंटेशन के लिए सिलेक्ट किए गए।और हम सभी के सामने उसे देश के प्रधानमंत्री जी के सामने रखे गए।इस अवसर पर हमारी टीम द्वारा 'भारत को पूर्णतः टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाना'और इस थीम पर विचार व्यक्त करना।मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित क्षण था।इस दौरान मुझे माननीय मंत्री श्री विरेन्द्र सिंह जी सहित अन्य कई मंत्रियों से रुबरू होने एवं संवाद करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ।इस आयोजन के दौरान श्री एस. सोमनाथ, श्री आनंद महिंद्रा, श्री अमिताभ कांत,श्री सचिन बंसल, श्री पवन गोयनका,श्री रानी स्क्रूवाला,श्री आनंद कुमार,श्री रितेश अग्रवाल, सी.बाइचुंग भाटिया,डॉक्टर कल्पना सरोज,सूश्री पालकी शर्मा, छवि राजावत जैसे देश के जाने माने नीति निर्माताओ व विशेषज्ञो से इस दौरान युवाओं को सीधे संवाद कर जुड़ने का मौका मिला।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश भर के 1 लाख से अधिक युवाओं को जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि गैर राजनीतिक है।हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरगामी सोच युवा नेतृत्व को विकसित कर उन्हें आगे लाना था।एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है।इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के जयघोष के साथ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत मंडपम के हाल में युवाओं ने सीधे संवाद किया। तो ऐसा लगा जैसे हम विकसित भारत के लिए होने जा रही क्रांति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।