logo

जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के दो दिवसीय चयन प्रकिया शिविर का हुआ समापन।

राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आगामी 19 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक सीनियर पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम के चयन के लिए जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में जिला फुटबाल संघ से सदस्यता प्राप्त क्लबों के खिलाड़ियों का दो दिवसीय चयन प्रकिया शिविर का महाराणा प्रताप कॉलेज प्रताप नगर चित्तौड़गढ़ के मैदान पर समापन हुआ। जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं चयन कमेटी के संयोजक धर्मेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के चयन हेतु चित्तौड़ जिला फुटबॉल संघ चयन प्रकिया शिविर का मंगलवार को समापन हुआ जिसमे पूरे चित्तौड़गढ़ जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। तंवर ने बताया कि यह दो दिवसीय चयन प्रकिया शिविर का मंगलवार को समापन हुआ जिसमे जिले के 70 से अधिक सीनियर फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया चयन शिविर में चयनित खिलाड़ियों से जिला फुटबॉल संघ की 18 सदस्यीय टीम बनाकर जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम रवाना की जाएगी। जिला फुटबाल संघ द्वारा गठित चयन समिति संयोजक धर्मेंद्र सिंह तंवर , सदस्य मोहम्मद शकील ,इफ्तेखार अहमद पाती ,जगदीश समदानी एवं रफीक ख़ान द्वारा वरिष्ठ एवं अनुभवी फुटबॉल खिलाड़ियों की मौजूदगी में जिले के सीनियर पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों की लगातार दो दिवसीय ट्रायल ली गई। चयन प्रक्रिया शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय नगर परिषद के पार्षद नवीन तंवर, पूर्व पार्षद गोविंद शर्मा, रऊफ़ ख़ान, ओमनाथ, इमरान, शाहीद हुसैन इत्यादि मौजूद रहे।

Top