logo

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों का क्षेत्र स्तरीय कबड्डी में चयन।

सिंगोली:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र युवराज नामदेव और राहुल धाकड़ का क्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। विद्यालय के खेल शिक्षक दिलीप शर्मा ने बताया की सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जिला धार में आयोजित हुई जिसमें मन्दसौर विभाग की टीम से खेलते हुए दोनों छात्रों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए। वहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया।अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उज्जैन की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर मंदसौर विभाग ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की । मन्दसौर विभाग की ओर से खेलते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के दोनों छात्र क्षैत्र स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता हेतु भाटा पारा (छत्तीसगढ़)हेतु चयन हुआ है। विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विजय का आशीर्वाद दिया।दिनांक 3 अक्टूबर को दोनों छात्रों ने अपने छत्तीसगढ़ हेतु प्रस्थान किया।

Top