logo

नीमच के चार खिलाडी आज पेश करेंगे भारत राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे अपनी दावेदारी।

31 जनवरी से 2 फरवरी तक जयपुर के इस. एम. इस. स्टेडियम मे आयोजित द्वितीय भारत नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 मे कोच जय प्रकाश लोधा के मार्गदर्शन मे नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के कुल चार खिलाडी आज अपनी अपनी वेट केटेगरी मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए अपनी फाइट का प्रदर्शन करेंगे l खिलाडियों के नाम इस प्रकार है:- आयुष जयसवार पिता भरत जयसवार अल्फा इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल , अक्षय जैन पिता नितिन जैन, भूपेंद्र सिंह पिता जितेंद्र सिंह , जय कुमार जैन पिता नितिन जैन तीनो ही सेठ गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन स्कूल बघाना. सभी खिलड़ियों को नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रतन लाल निर्माण, सभी खिलाड़ियों के परिजनों ने एवं संघ के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। * द्वारा जय प्रकाश लोधा 7869151535

Top