logo

पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा की मनासा की राजनीति में एंट्री,,,,

तहसील रामपुरा मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश।। मनासा विधानसभा से श्री नरेंद्र जी नाहटा फिर तैयारी में मनासा की राजनीति में एक बार फिर पूर्व मंत्री नरेंद्र जी नाहटा सुर्खियों में है कहा जा रहा है कि मनासा से कांग्रेस को जीत दिला सकते हैं तो वह है पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा उनके समर्थकों ने इसकी तैयारी कर ली है 20 मार्च को उनके जन्म दिवस के अवसर पर मनासा में बहुत बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा रहते भले ही मंदसौर में है लेकिन राजनीति पकड़ मनास में हैं मनासा से तीन बार वह विधायक रहे हैं और 10 साल तक मंत्री भी रहे हैं कहा जाता है कि मनासा के विधायक श्री माधव मारू जी को भी अगर किसी से खतरा लगता है तो नरेंद्र जी नाहटा से जब-जब नाहटा चुनाव लड़े मारु परिवार तीसरे नंबर पर रहा है पिछली बार कांग्रेस से नरेंद्र नाहटा को मनासा के बजाय मंदसौर से लड़ा दिया था लेकिन नाहटा चुनाव हार गए नाहटा मनासा को राजनीतिक कर्मभूमि मानते हैं और मनासा उनके लिए लकी भी रहता है इसलिए इस बार वह फिर मनासा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं इसी अवसर पर वह अपना जन्मदिन का बहाना बनाकर अपनी ताकत दिखाना चाह रहे ।। पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा के जन्मदिवस अवसर पर मनासा की द्वारिका पुरी धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम रखा जा रहा है इस कार्यक्रम में पूरे मनासा विधानसभा से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित दिया गया है 20 मार्च को होने वाले जन्मदिन के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्र जी नाहटा अपनी ताकत दिखाएंगे एवं विरोधियों को उनके मुंह तोड़ जवाब देंगे

Top