logo

आज मनासा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुर्व मंत्री नरेंद्र जी नाहटा का जन्म दिवस मनाया गया

(रिपोर्ट- दशरथ माली चचोर) नीमच। आज मनासा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कांग्रेस की और से संभावित मनासा से विधायक के दावेदार माननीय पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा जन्म दिन मनाया गया एक बात तो लोगो के जहन में आ गई की इस बार कांग्रेस की और से श्री नरेंद्र जी नाहटा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है तो फिर विरोधी पार्टी में ऐसा कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है जो श्री नरेंद्र जी नाहटा को शिकस्त दे सके ये तो राजनीति पेटरे हे जो पिछली बार नाहटा जी को मंदसौर से चुनाव लडाकर मनासा सीट विरोधी पार्टी ने हथियाली पर इस बार ऐसा नहीं होगा ऐसा लोगो की उम्मीद है अगर ऐसा होता है तो विरोधी पार्टी का तक्था पलट हो सकता हे पर जो भी हो जन्म दिन बहाना है क्योंकि विरोधियों को ताकत दिखाना है।

Top