logo

कॉंग्रेस कमेटी के तहत में हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम में ऑडिनेटर की सूची जारी

जालोर "हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम में सहयोग हेतु राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग द्वारा नामांकित किए गए जालोर जिले के विधानसभा को ऑडिनेटर की सूची । राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश शर्मा व प्रदेश संयोजक आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देसानुसार "हाथ जोड़ो अभियान में काँग्रेस पार्टी के कार्यक्रमो में सहयोग प्रदान करने हेतु निम्न व्यक्तियो को जालोर जिले रिसर्च विभाग द्वारा विधानसभा को ऑडिनेटर के रूप में नामांकित किया गया है। जालोर - मांगीलाल राजपुरोहित आहोर - ममता माली , भीनमाल- आदर्श देवासी , रानीवाडा - रणवीरसिंह परिहार , सांचौर - एडवोकेट नेहरूलाल मेघवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया।

Top