नीमच, 15 फरवरी।आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने जा रहे 2023 के चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है और निरंतर पार्टी का सदस्यता अभियान प्रदेश स्तर पर मिस्ड कॉल से चला रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है और आम जन आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रदेश में मिस्ड कॉल नंबर 7471111150 पर मिस्ड कॉल करके सदस्यता ग्रहण कर रहे है। इसी कड़ी में नीमच जिले में भी पार्टी विधानसभा स्तर पर निरंतर अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चला रही है जिससे जिले में प्रतिदिन सेंकडो आम जन पार्टी की सदस्यता लेकर दिल्ली के विकास मॉडल को पसंद कर मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले रहे है। आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया की आप साथियो द्वारा ग्राम दारू बस स्टैंड पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया और 50 नए सदस्यों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान कर आप परिवार में स्वागत किया गया। नए जुड़े साथियो ने कहा की हम केजरीवाल सरकार की बिजली,पानी,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार ,एवं महिला सम्मान के लिए किये गए कार्यो से संतुष्ट है और प्रदेश में भी 2023 में आप पार्टी की सरकार बनाएंगे। अग्रवाल ने कहा की दारू शिविर से पूर्व आप साथीयो ने बघाना , धनेरिया कलां , बिसलवास , बिसलवास खुर्द का भ्रमण कर जगह जगह चौराहे पर आम जन से चर्चा कर नए सदस्य बनाये। साथ ही निवेदन भी किया की कोई भी साथी जो ईमानदारी से देश सेवा करना चाहता है पार्टी के सदस्यता अभियान के मोबाइल नंबर 7471111150 पर मिस्ड कॉल कर सदस्य बन सकता है। सदस्यता अभियान में आप के नवीन कुमार अग्रवाल , अशोक सागर , लविश कनोजिया , सुरेश गुजरिया , ओमप्रकाश पाटीदार ,जीवन पाटीदार , नानालाल गायरी ,सुरेन्द्र सिंह , सुनील नागदा ,विशाल नागदा एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे और नए सदस्यों को आप की सदस्यता प्रदान करवाने में सहभागिता दर्ज करवाई।