logo

रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश रामपुरा नगर के विकास के द्वार खोलने वाली महत्वकांक्षी परियोजना

(रिपोर्ट- दशरथ माली) चचोर- रामपुरा नगर के विकास के द्वार खोलने वाली महत्वकांक्षी परियोजना बत्तीसडा से बरामा पुल ब्रिज निर्माण की पुरजोर मांग रामपुरा नगर के गौरव नगर की माटी के लाल मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री माननीय श्री जगदीश जी देवड़ा साहब से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर हित के लिए रामपुरा नगर के वरिष्ठ व्यापारी समाजसेवी जनप्रतिनिधि सभी ने अपने मन की बात नगर के विकास की बात माननीय मंत्री जी को बधाई एवं रामपुरा नगर के विकास के लिए बत्तीसडा से बरामा पुल निर्माण के लिए मांग की गई एवं उपस्थित व्यापारियों प्रतिनिधियों नगर वासियों ने माननीय मंत्री जी को रूप से प्रभावित इस रामपुरा नगर के विकास में यह फूल मील का पत्थर साबित होगा इसके बनने से रामपुरा से गरोठ की दूरी 35 किलोमीटर रह जाएगी नीमच से भोपाल की दूरी 130 किलोमीटर कम होगी हजारों लोगों को इस पुल के बनने से लाभ होगा रामपुरा तहसील के औद्योगिक व्यापारी लाभ होगा रामपुरा को दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय कॉरिडोर रेलवे ब्रॉडगेज लाइन से जोड़ने में चहुमुखी विकास होगा इस संबंध में एक ज्ञापन माननीय मंत्री जी को सौंपा गया इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधेश्याम जी साहू व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश जी चांदना पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप जी मंडवारिया वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश जी घोटा, सकल जैन के अध्यक्ष श्री धन्य कुमार जी धाकड़ वरिष्ठ नेता श्री संतोष जी रावत श्री कमल जी खाद्य रामपुरा दरबार की श्री मोंटी भाई बना लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी करनावत सचिव श्री संदीप जी सोनी श्री प्रकाश जी श्री लाल जी रमेश जी मुजावर ललित जी मेहता श्री लोकेंद्र जी कलावत पप्पू भाई श्री मनोज जी सुराणा श्री सतनारायण जी सोनी अनिल जी श्रीमान जी श्री अशोक जी पवार गोविंद जी रावत जी पार्षद किशोर कुशवाहा आदि उपस्थित थे माननीय मंत्री जी ने उपस्थित सभी की बात को ध्यान से सुना गंभीरता से सुना एवं इस संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Top