logo

धारड़ी क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रकाश जैन रांका के प्रयास से बीएसएनएल का सर्वे पूर्ण, रांका के प्रय

जावद। विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय पूर्व कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता प्रकाश रांका जनहित के मुद्दों को लगातार उठाते आ रहे है । अपनी सहज शैली और तुरंत कार्यवाही के मैनजमेंट के चलते रांका तेजी से क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहे है । जावद विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाको में दूरसंचार सेवा की जरूरत को देखते हुए कांग्रेस नेता रांका ने बीएसएनएल के शीर्ष अधिकारियों से बात की जिसका असर धरातल पर भी दिखने लगा है । कांग्रेस नेता रांका ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान मुझे धारड़ी क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था कुछ जागरूक ग्रामीणों ने मुझे दूरसंचार सेवाओ के अभाव के विषय मे भी जानकारी प्रदान की थी । जनहित के विषय को देखते हुए मैंने सबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारियों से बात की जिसका नतीजा अब सामने आने लगा है ।जावद विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में आज संचार सेवाओं का आभव हैं कांग्रेस पार्टी और मेरा यह प्रयास है कि क्षेत्र में एक भी गांव संचार सेवा से अछूता न रहे , विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव को उसका हक मिलना चाहिए । कांग्रेस नेता रांकाने खेद प्रकट करते हुए कहा कि बड़ा दुःख होता है जब क्षेत्र मे मूलभूत जरूरतों की भी पूर्ति नहीं होती । शिक्षा और शिक्षीत जावद ही इसका उपाय हैं अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए हमे दलगत ओर जातिगत मुद्दों से ऊपर उठकर किसानों, युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के आधार पर जनहित के मुद्दों पर आगे आकर सहयोग करना चाहिए ।

Top