logo

ग्राम धाऊखेड़ी में देवनारायण मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा

मनासा। तहसील क्षेत्र के गांव धाऊखेड़ी में शुक्रवार को भगवान देवनारायण मन्दिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम रखा गया। जिसमे भगवान श्री देवनारायण की मूर्ति स्थापना से पूर्व भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली गई, 11 मई को मन्दिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी, आज से प्रतिदिन भगवान श्री देवनारायण की कथा साय 7:00 बजे से पंडित सचिन जी भगत देवास वाले के मुखारविंद से की जाएगी, भव्य कलश यात्रा में समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के सभी ग्रामीणों द्वारा ढोल डीजे बैंड की धुन पर नाचते झूमते हुए श्री ओकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी से श्री देवनारायण मंदिर धाऊखेड़ी तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे गांव के प्रति घर से महिलाओं ने कलश सिर पर धारण की पुरे गांव मे भव्य जुलुस निकाला गया इस धार्मिक कार्यक्रम में गांव व आस पास गावों की जनता को भी शामिल होने के लिये समस्त ग्रामवासि गुर्जर समाज द्वारा निवेदन किया गया उक्त जानकारी अंबालाल गुर्जर धाऊखेड़ी द्वारा दी गई।

Top