logo

सुखानंद मेले के प्रथम दिन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा कलाकारों ने प्रस्‍तुत किया मयूरी नृत्‍य, फूलों से खेली होली नीमच : शनिवार, मई 6, 2023, 17:39 IST सुखानंद मेले के प्रथम दिन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा कलाकारों ने प्रस्‍तुत किया मयूरी नृत्‍य, फूलों से खेली होली मंत्री श्री सखलेचा ने किया कलाकारों का स्‍वागत

नीमच 6 मई 2023, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक केंद्र, सुकदेव मुनि की तपोस्‍थली सुखानंद धाम में शुक्रवार को वैशाखी पूर्णिमा पर तीन दिवसीय वृहद मेले का शुभारंभ सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कलाकारों का स्‍वागत किया और मेले का शुभारंभ किया। सुखानंद धाम मेले के प्रथम दिन शुक्रवार की शाम को गिरीराज सांस्‍कृतिक मंच एंव बृज की नाट्य मण्‍डली के कलाकारों ने मथुरा वृन्‍दावन के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम मयूरी डांस, फूलो की होली, लठ्ठमार होली एवं वृंदावन की होली के कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। कलाकारों व्‍दारा प्रस्‍तुत मयूरी डांस को उपस्थितजनों ने खूब सराहा और पंसद किया तथा करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में श्रृद्धालु उपस्थित थे। सुखानंद धाम पर आयोजित मेले में आज 7 मई 2023 को शाम 7 बजे से सरमा पणि ऋग्वेद सुक्त 10-108 पर आधारित नाटक का मंचन भी कलाकारों द्वारा किया जावेगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे भजन सम्राट प्रकाश माली बालोतरा की भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। सुखानंद धाम मंदिर प्रबंध समिति ने क्षेत्रवासियों से इस भव्य मेले में भाग लेकर, सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। इस तीन दिवसीय सुखानंद धाम मेले में आयोजित कार्यक्रमों में रविवार को प्रदेश की पर्यटन संस्‍कृति एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी शामिल होगी।

Top