logo

खंबे से गिरकर लाइनमैन की मृत्यु

चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश 25 जून 2023 को विद्युत पोल से गिरकर एक कर्मचारी की मृत्यु। ग्राम पंचायत चचोर निवासी गफूर पिता जाफर खान पठान कल 25 नवंबर जून को चचोर के समीपस्थ 7 किलोमीटर की दूरी ग्राम राजपुरा में लाइट अरिगेसन में मेंटेनेंस का कार्य करते समय पोल के ऊपर चढ़कर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे कपूर साहब की पोल पर चढ़ने वाली एक चप्पल खोल के ऊपर ही लगी हुई थी और एक चप्पल नीचे जमीन पर पड़ी थी जो टूटी हुई थी उनका पैर फिसलने से कपूर साहब सर के बल नीचे गिर गए जिन को तुरंत मनासा चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह सब अचानक कैसे हुआ यह सब उनके साथ साथी गण शकील मोहम्मद दशरथ रामपुरा द्वारा बताया गया कि हम तीनों साथ ही में काम कर रहे थे तीनों अलग-अलग पोल पर थे कपूर साहब बगीचे के बीच वाले पुल पर कार्य कर रहे थे अचानक नीचे गिरने की आवाज आई तो हम उतरकर देखने आए तब गफुर साब नीचे पड़े हुए थे जिनको हम मनासा अस्पताल रेफर किया और वहां उनकी मृत्यु हो गई जहां रामपुरा पुलिस की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया गया वही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई जारी की विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी मौके का पंचनामा बनाया गया वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा पूछा गया कि क्या डिपार्टमेंट की ओर से जो भी मदद होगी वह हर संभव दी जाएगी कपूर साहब को रात 9:30 बजे खाक ए सुपुर्त किया गया

Top