logo

मंदसौर मंदसौर रोड पर हुआ भीषण हादसा

मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश देवरी खवासा के तीन व्यक्तियों की हुई मौत 4 अन्य घायल ।देवरी खवासा के संदीप पाटीदार परिवार सहित उज्जैन से अपने गांव की ओर आ रहे थे ।तभी मंदसौर के मनासा मंदसौर रोड के समीपस्थ ग्राम रुपावास के वहां पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में फोर व्हीलर वेन जा घुसी जिससे संदीप पाटीदार के परिवार के तीन व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत व चार अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जानकारी निकलकर सामने आई है कि यह हादसा नींद की वजह से हुआ है। जिससे वह सीधे रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। वहां पर खड़े राहगीरों के भी होश उड़ गए क्योंकि यह हादसा इतना भयानक था

Top