नीमच। शासन द्वारा चाइनीस मांझे पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद शहर में इसकी अवैध बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर मंगलवार को कैंट थाना पुलिस ने नया बाजार क्षेत्र में दबिश देकर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया और उसकी दुकान से चाइनीस मांझा व बड़ी मात्रा में पतंगें जब्त कीं। कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश अवस्थी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नया बाजार स्थित अजीजी बाबू भाई रंगरेज की दुकान पर कार्रवाई की। तलाशी के दौरान दुकान से चाइनीस मांझे के कुल 5 बंडल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित लंबाई करीब 10 हजार मीटर बताई जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पतंगें भी जब्त की गईं। मौके से दुकान संचालक के पुत्र मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेभर में चाइनीस मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। आरोपी मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (बी) एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि चाइनीस मांझा अत्यंत खतरनाक होता है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पक्षियों, पशुओं और आम नागरिकों की जान को भी गंभीर खतरा बना रहता है। प्रशासन ने सभी दुकानदारों से स्पष्ट अपील की है कि वे प्रतिबंधित चाइनीस मांझे का विक्रय न करें। भविष्य में यदि किसी भी दुकान पर चाइनीस मांझा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नीमच पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे न तो प्रतिबंधित चाइनीस मांझा खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें, यदि कहीं भी चाइनीस मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।