नीमच- शादी कराने के नाम पर बिहार से लाई गई एक युवती को बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सरवानिया महाराज क्षेत्र में सामने आया है। युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर ग्रामीणों की मदद से सरवानिया पुलिस चौकी तक पहुंची, जिसके बाद उक्त युवती को नीमच महिला थाने लाया गया। देर रात तक युवती के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई जारी थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सरवानिया महाराज निवासी विजय जैन और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह विजय जैन वह व्यक्ति है, जो काफी लम्बे समय से इस प्रकार के कार्यो मे लिप्त है जिसके खिलाफ रतनगढ़ थाने में सुंदरलाल सोलंकी नामक व्यक्ति ने करीब 7 माह पहले आवेदन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सुंदलाल की शिकायत थी कि उसके साथ शादी कराने के नाम पर ठगी हुई और शादी के महज दो दिन बाद दुल्हन सोने-चांदी आभूषण सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गई थी। इस प्रकार के और भी कई मामले है जो कही न कही मानव तस्करी जैसा मामला भी प्रतीत होता है, इस पूरे नेटवर्क में विजय जैन का एक और साथी सांवरा भी शामिल बताया जा रहा है, जिसे करीब एक माह पहले बधाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इतना सब कुछ होने के बावजूद रतनगढ़ पुलिस की ओर से अब तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। इस समूचे गिरोह की नजरे शादी नहीं होने वालों को निशाना बनाने की लगी रहती हैं, सूत्रों का कहना है कि विजय जैन और सांवरा ऐसे युवकों को निशाना बनाते है, जिनकी शादीया नहीं हो रही हो। उन्हें शादी का झांसा देकर मोटी रकम की वसूली की जाती और शादी के कुछ दिनों बाद युवतियां जेवर और नगदी समेट कर फरार हो जाती और दलाल विजय जैन और सांवरा हाथ खड़े कर देते हैं कि हम क्या करें। कुछ ऐसा ही मामला सुंदरलाल का भी है, अगर प्रशासन इसकी सख्ती से जाँच करे तो कई चोकाने वाले खुलासे होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता।