logo

भावगढ़ फंदे पर एक बस पलटी

दलोदा। मंदसौर। मध्य प्रदेश। दलोदा थाना अंतर्गत सूचना मिली है दलोदा गांव गढ़ घंटे पर एक बस पलट गईजिसमें 4 व्यक्तियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त मिली। जानकारी के अनुसार दलोदा भावगढ़ फटे पर नीमच की ओर से भोपाल जा रही बस अचानक पलटी खा गई जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई हैं बाकी अन्य घायल हैं वही दलोदा चौपाटी के दलोदा थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

Top