logo

अज्ञात व्यक्ति ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर बेजुबान की हुई मौत, अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार

सरवानिया महाराज । (अनिल लक्षकार) बेजुबान को किसी ने ऐसी ट्ककर मारी की उसकी मौत हो गई। शनिवार को रात्रि 11बजे के लगभग परिषद क्षेत्र में पैट्रोल पंप और चोर कुड़ी के पास एक अज्ञात वाहन चालक एक मवेशी ( नंदी ) को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया जिससे नंदी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और 100 डायल व नगर परिषद को सूचना दी । 100 डायल और नगर परिषद का टैक्टर से मवेशी को इलाज के लिए पशु चिकित्सा के लिए ले जा रह था किन्तु उसकी मृत्यु हो गई । 100 डायल भगत राम धनगर आरक्षक, अर्जुन नागदा, गौ रक्षा दल से रूपलाल पाटीदार, मयंक प्रताप सिंह,अर्जुन सिंह राणावत, मनीष कहार, अजय वैध, अनुराग जैन, हरिश राठौर, मंगल सेन, रोहित पाल, मनीष पाल, सुभाष माली, सुनिल माली (नट्टू माली) करण सिंह,अरुण पाल, नगर परिषद से अजय प्रताप सिंह राणावत प्रकाश भोई आदि के सहयोग से नंदी को उठाया गया। गौ रक्षा दल के रूपलाल पाटीदार द्वारा 100 डायल के अर्जुन नागदा, आरक्षक भगतराम धनगर को और नगर परिषद का बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया!

Top