(रिपोर्ट-महेन्द्र उपध्याय) नीमच।जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी के ग्रामीण इन दिनों प्रधानमंत्री आवास के साथ ही चिकित्सीय सुविधा ना मिलने से परेशान है.इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपना एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में रोजगार सहायक,सचिव और सहायक सचिव अपात्र निवासियों को योजना का लाभ दिलाने में लगे है जबकि गाव में कई ऐसे पात्र है जिन्हें आवास की जरूरत है रोजगार सहायक सचिव और सचिव मिलीभगत कर अपने करीबी लोगों को योजना का लाभ पहुचा रहे है.वही गाव में स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में पदस्थ रेखा कुल मोदीया को अन्यत्र गांव में स्थानांतरित किया गया है जिसके कारण अब गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई हैअधिकतर केस नीमच और उदयपुर रेफर किए जा रहे हैं ग्रामीणों ने गाव में व्यवस्थित चिकित्सक रखने की मांग भी की है. ग्रामीणों की माने तो रेखा कुल मोदीया की वजह से डिलेवरी जैसे केसआसानी से हल हो जाते थे जबकि अब अधिकतर केस रेफर किए जा रहे है ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग कर राहत प्रदान करने की बात कही।