प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं करना होना बताया है मरीजों ने नहीं होना मौत के बीच दिखाई दे रहे जिनका इलाज समय पर नहीं किए जाने पर मरीज हो रहे हैं परेशान पेशेंट के माता-पिता ने और अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर साहब टाइम से पेशेंट की देखभाल नहीं की जा रही और रघु जी कल्याणपुरा ने बताया कि यहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से आज रात्रि में नौजवान की मृत्यु हो गई जबकि मरीज पान मोड़ी का रहने वाला था जबकि पुलिस केस था डॉक्टरों ने चालाकी से मरीज की छुट्टी कर डेड बॉडी को भेजा घर जबकि ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं इन पर कोई लगाम नहीं।