logo

जिला कलेक्टर ने निर्माण कार्यो व स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

(रिपोर्ट- अनिल जटिया) प्रतापगढ़, 21 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को स्वास्थ्य केन्द्रों व महाविद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चुपना व उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुपना का निरीक्षण कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं आदि की जानकारी ली एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर व शौचालयों की नियमित साफ—सफाई करने व बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र चुपना व भचुण्डला में निर्माणाधिन राजकीय कन्या महाविधालय का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की व गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अरनोद उपखण्ड अधिकारी अभिमन्युसिंह कुंतल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top