logo

चचोर में श्री राम मंदिर में किया जा रहा है रामायण का वाचन

चचौर ।।।तहसील रामपुरा।।।। जिला नीमच मध्य प्रदेश ।।।ग्राम चचोर में श्री राम मंदिर में 17 अगस्त 2023 को सुबह 9:00 से 18 अगस्त सुबह 9:00 बजे तक रामायण का पाठ पढ़ा जा रहा है वही गांव के सभी भक्तजन श्री राम मंदिर में 24 घंटे उपस्थित रहेंगे और प्रभु से कामना करते हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो और फसल लहल हाय ।।जय श्री राम।।। रामायण का पाठ गांव के वरिष्ठ पंडित जी श्री मांगीलाल जी द्वारा वाचन किया जा रहा है,,,,,,

Top