logo

अल्प वर्षा से फसल हुई नष्ट किस हुआ कंगाल।अब तो अब तो किसानों का एक ही आसरा मारू जी ,,,,,,,,,,,,,,,,,

चचोर ।।तहसील रामपुरा।। जिला नीमच।। मध्य प्रदेश चचोर।आसपास की सभी पंचायत में फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है और किसान पूरी तरह कंगाली की ओर हैं।। रामपुरा तहसील में पूरी तरह अकाल पड़ा है राजस्व अधिकारियों से चचोर लोटवास बंदड़ा में सही तरीके से जांच और सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देकर किसानों को मदद करें।। क्योंकि 12 माह से जो कमाया हुआ था वह सब फसल में लगाकर किसान आस लगाकर बैठा था। कि इस बार हमारी फसल अच्छी होगी ।।और हम हम कर्ज से बाहर निकलेंगे पर इस बार ऐसा नहीं हुआ और किसान उल्टा कर्ज में डूबता जा रहा है अगर समय पर मामा जी किसानों का साथ नहीं देंगे तो।। क्योंकि आज से 4 या 5 साल पहले अति बारिश की वजह से आपदा आई थी ।और इस बार उसका ठीक उल्टा हुआ है ।इस बार अल्प वर्षा की वजह से आपदा आई हैं और फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । बारिश को गए लगभग 20 से 22 दिन हो गए हैं । और सोयाबीन में फल और फूलों के समय ही बारिश ने धोखा दिया है।और मध्य प्रदेश में कहीं से कहीं तक मानसून नहीं दिखाई दे रहा है।इस वजह से नीमच के किसानों में आपदा आई हैं।। और किसानो की फसल नष्ट हो चुकी है ।कहीं-कहीं तो 90% फसल भी सूख चुकी है ।और किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मामा जी हमें बीमा के साथ उचित मुआवजा भी दे जिससे हम अपना जीवन यापन कर सकें। और इस बार अगर मामाजी किसानों की मदद करेंगे। तो वह प्रचार मुक्त मुख्यमंत्री बनेंगे।।। ऐसा किसानों का कहना है कि,, मनासा के विधायक माननीय अनिरुद्ध माधव मारू जी से सभी किसानों ने अनुरोध किया है कि कृपया हमारी मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी तक पहुंचाएं और हमें उचित मुआवजा देकर हमारी मदद करें।। और कुछ हद तक इस अकाल आपदा से हमें निकालने में मदद करें,,,,, सभी ग्रामीण जन चचोर ,,बंदड़ा,,,

Top