logo

क्रूरता व निर्दयता पूर्वक 09 गौवंश केडो को भरकर ले जाते सफेद रंग की पीकप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 0

नयागांव श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एव अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी जावद के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव उनि. सुमित मिश्रा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 21.02.23 को मुखबीर सूचना पर निम्बाहेडा राज तरफ से सफेद रंग की पीकप क एमपी 14 जीसी 0851 को नाकाबंदी कर ग्राम कानका - खोर रोड पर रोका तो पीकप चालक पीकप को तेजगति से भगाकर ले गया उसका पीछा करने पर ग्राम कानका पुलिया के पास, पीकप चालक अधेरे का फायदा उठाकर पीकप को छोडकर भाग गया उक्त वाहन में अवैध रूप से 09 गोवंश केडो को काफी निर्दयता पूर्वक व क्रूरता पूर्वक को ठूस ठूस कर रस्सीयो से बांध कर पीकप में भरकर रखा था उक्त वाहन व केडो को महावीर गौशाला नयागांव में रखा गया। जिस पर से थाना जावद पर अपराध क्रमांक 76 / 23 धारा 4,9 (1),6,6,6,9 (2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं म.प्र. पशु परिक्षण अधि. 1959 की धारा 4. (1), 6 क.6 ख,, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ च व 81/177 112/183 (1) 130/177 (1) मोटर यान अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा स्वामी व अज्ञात आरोपीयो की तलाश जारी है। जप्तशुदा वाहन के वाहन इनकी रही सराहनीय भूमिका :- उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागांव, कार्य, प्रधान आरक्षक 189 विनोद फलसावदिया, आर 503 विरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आर 135 बलराम पाटीदार, आर 543 मुकेश प्रजापत, सैनिक मनोहरसिंह ।

Top