logo

चीता प्रोजेक्ट के विरुद्ध धरना एवं ज्ञापन दिया गया

, रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश। रामपुरा समीपस्त पठार क्षेत्र के ग्राम बैसला ,रावली कुड़ी ,भुज ,चेनपुरिया सभी गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर चीता प्रोजेक्ट के विरोध सभी ग्रामीण जन और भाई सम्राट दीक्षित की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया। और गौ माता की चरणोंई की भूमि के लिए चीता प्रोजेक्ट के विरुद्ध ज्ञापन दिया। गया जिसमें जिसमें चेनपुरिया के ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 25000 गायों का जीवन दुविधा में पड़ा हुआ है और कई गौ माताएं भूख प्यास से मर रही है ।।इसी कड़ी में आज सभी ग्रामीणों द्वारा नीमच कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया है ।। मुट्ठी भर चीतो के लिए 25000 गायों का बलिदान यह कहां का न्याय है। हमारी गौ माताएं भूखे मर रही है और तड़प रही है।और कहा कि कृपया सरकार इस और ध्यान दें।। नहीं तो धरना प्रदर्शन हमारा जारी रहेगा ।।अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे चलकर यह उग्र रूप ले सकता है सभी ग्रामीण जनों द्वारा नीमच कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी है। जहां कलेक्टर महोदय गौ माता के प्रति क्या प्रतिक्रिया देंगे ,,,,फिलहाल धरना प्रदर्शन जारी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक चिता प्रोजेक्ट के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम धरना प्रदर्शन करता रहेंगे,,,,,,

Top