logo

अच्छी बारिश की कामना है तू भगवान को गांव का भ्रमण कराया गया

चचोर में इस वर्ष बारिश बहुत कम होने की वजह से और (अल्प वर्षा) की वजह से सारी फसल अपने अंतिम पड़ाव पर अपनी अंतिम सांसें गिन रही है अगर पानी नहीं गिरा तो अकाल पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज ग्राम चचोर में भगवान इंद्रदेव को मनाने हेतु हर एक प्रयास जारी है वही भगवान श्री चारभुजा नाथ जी को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया जो बड़े ही शानो शौकत व ढोल डीजे के साथ गांव के सभी भक्तजन श्रद्धालु माता बहनों ने ढोल व डीजे के साथ नाचते गाते हुए गांव के गली मोहल्ले से गुजरते हुए पूरे गांव का भ्रमण कराया और अच्छी बारिश की कामना की,,,,,,,

Top