चचोर,,,,,रामपुरा तहसील के ग्राम चचोर व आसपास की सभी पंचायत जहां फसल पूरी तरह बारिश न होने की वजह से खत्म हो चुकी है किसान की लागत तो क्या उसके कटाई निंदाई और बीज का पैसा भी ऊपर ही पड़ेगा अब किसानों की एक ही मांग है सरकार हमें मुआवजा दे। क्योंकि किसान हताश लाचार हो चुका है एक बीघे में लगभग बीज खाद गुड़ाई निंदाई व अन्य खर्च मिलाकर लगभग 15 से ₹20000 खर्च होता है पर वह खर्च लगाने के बावजूद मात्र सोयाबीन की कुटी ही खेत से बाहर निकलेगी इसीलिए सरकार से सभी किसान आग्रह करते हैं कि हमें हमारी फसल की लागत हमें मुआवजा के रूप में दे। जिससे हम आगे की फसल की तैयारी कर सके नहीं तो 2023 ,24 में पूरी तरह काल ही रहेगा क्योंकि किसान अपनी सारी कमाई इस फसल में लगाकर बैठा है और इस फसल से कोई आमदनी नहीं हो रही है आगे की तैयारी के लिए सरकार को मुआवजा देना ही होगा यही किसान की मांग है सभी चचोर के किसान सरकार से एक ही मांग कर रहे हैं हमें मुआवजा दे,,,, क्योंकि किसान हर साल बीमा करवाता है पर 70% किसान साक्षर ना होने की वजह से बीमा की जानकारी उन तक नहीं पहुंचती है और वह बीमा नहीं करवा पाते हैं। इस कंडीशन में किसान को मुआवजा देना ही होगा सरकार को। क्योंकि जिन किसानों ने बीमा करवा लिया है उनको तो बीमा कर कंपनी मेहरबान हो जाएगी पर जिन गरीब और लाचार अनपढ़ किसानों को बीमा की जानकारी भ्रष्ट अधिकारी नहीं पहुंचते हैं। वह किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे और एक तरह से अकाल ही पड़ जाएगा ।अगर सरकार उनको मुआवजा ना देगी तो आने वाली फसल गरीब किसान कैसे तैयारी करेगा और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा सभी किसान सरकार व एमपी एमएलए व अन्य कर्मचारियों से आग्रह करते हैं कि कृपया गांव से चचोर को सूखा घोषित कर हमें मुआवजा दे मुआवजा दे,,,,,,,,,,, आग्रह करते किसान,,,,, शांतिलाल मेघवाल,रामप्रसाद मेघवाल , कारुलाल सेन ,राधेश्याम पाटीदार ,सलीम भाई पठान ,कैलाश माली ,राधेश्याम ररतिया, नंदकिशोर पाटीदार ,तुलसीराम पाटीदार, राधेश्याम रावत ,कांतिलाल पाटीदार ,असलम पठान, श्रद्धा जी बंजारा ,राधेश्याम जी बंजारा, बसंती लाल बलाई व अन्य सभी ग्रामीण जन चचोर,,,, चचोर ,तहसील रामपुरा, जिला नीमच ,,,,,,,पटवारी हल्का नंबर 98,,,,,