राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालय बारावरदा यहां स्थित कथा स्थल श्री महावीर गौवर्धन गौ शाला पर आयोजित सप्त दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत संगीतमय कथा में शनिवार को शिरकत कर धर्म लाभ प्राप्त किया। बारावरदा में स्थित श्री महावीर गौ शाला में समस्त सर्व धर्म समाज एवम् गौ भक्तजनों तथा गौ शाला ट्रस्ट मंडल द्वारा दिनांक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक विराट श्रीमद् भागवत संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भागवत कथा में बड़ी संख्या में धर्म लाभ प्राप्त कर रहे धर्मप्रेमी बंधुओं को पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मानव जीवन में सदा से ही भागवत कथा की प्रासंगिकता रही है,और आने वाले सैकड़ों वर्षों तक भी श्रीमद भागवत कथा मानव जीवन का पथ प्रदर्शन एवं मार्ग दर्शन करती रहेगी। यहां श्री महावीर गौवर्धन गौ शाला बारावरदा में आयोजित सप्त दिवसीय कथा के छठे दिन राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सरस दुग्ध डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा ने कथा में शिरकत कर धर्म लाभ लिया। प्रारंभ में भागवत कथा आयोजन समिति के त्रिलोक मोदी,संरक्षक अरविंद वया,गोपाल गुर्जर,पुष्कर,हरीश,यशवंत,कैलाश,दिनेश, रविन्द्र,राजकुमार, जितेंद्र,परमानंद,योगे,भैरू लाल,नरेंद्र, पृथ्वीराज,विक्रम, अनिकेत,भोपराज एवं रूपलाल सहित ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारीयों द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं सरस डेयरी के अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा का ओपर्णा ओढ़ाकर एवं मोतियों की माला पहनाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। पूर्व मंत्री आंजना ने कथा वाचक श्रद्धेय साध्वी श्री रितु जी पांडेय का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्तजन उपस्थित थे।