सिंगोली:- बजरंग व्यायाम शाला वार्ड 14 स्थित पंचमुखी हनुमान भक्त मण्डल एवं धर्मप्रेमी नगरवासियों द्वारा बंजरंग व्यायाम शाला बालाजी मंदिर प्रांगण से रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा तिलस्वा चौराहा,पुराना बस स्टेण्ड,बापू बाजार होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर वार्ड 14 कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में प्रभु भक्त बारी बारी सर पर भगवान नरसिंह की कथा पुस्तक लिए सबसे आगे चल रहे थे। साथ में बड़ी संख्या में महिलाएं सर पर कलश धारण किए भजन कीर्तन करते हुए भक्ति गीतो पर नाचते गाते चल रही थी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा जल पान करा नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। कलश यात्रा में भक्त हाथ में भगवान की ध्वजा लिए नरसिंह भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान भक्त मण्डल ने बताया कि 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सभी सिंगोली वासियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। कथा के दौरान कथा प्रसंग की अनेकों भव्य झांकियां भी सजाई जाएगी। कथा का वाचन रात्री 7:15 बजे से रात्री 10:30 बजे तक कथा प्रवक्ता कुलदीप जी शर्मा करेंगे। इस दौरान कलश यात्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त नगरवासी धर्मप्रेमी भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे थे।