सिंगोली:- राजस्थान रावतभाटा के समीप पाडाझर महादेव मंदिर आश्रम में रविवार सुबह यहाँ रहने वाले श्री श्री 1008 श्री महंत कन्हैयादास जी त्यागी महाराज का देवलोक गमन सुबह 9 बजे कोटा हॉस्पिटल में हो गया। जैसे ही यह दु:खद समाचार राजस्थान रावतभाटा क्षैत्र सहित मध्यप्रदेश सिंगोली क्षैत्र में पहुंचा तो उनके शुभचिंतक भक्तों एवं शिष्यो में शौक की लहर छा गई बताया जा रहा है की गुरुजी की तबियत कल रात्रि में अचानक खराब हो गई थी भक्तों द्वारा तत्काल महंतजी को कोटा हॉस्पिटल ले गए जहां सुबह 9 बजे महंत जी का देवलोक गमन हो गया। आपको बता दे की गुरुजी बहुत ही सरल स्वभाव वाले थे। गुरुजी का राजस्थान व मध्यप्रदेश के गांवो के प्रति बड़ा स्नेह था क्षैत्र में उनके काफी संख्या में भक्त है अपने गुरु के देवलोक गमन का समाचार सुनकर सैकड़ों की संख्या में श्रध्दालु पाडाझर महादेव गुरूदेव के अंतिम दर्शन को पहुंचे। भक्तो के अंतिम दर्शन उपरांत अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे बाद निकाली गई जिसमें आसपास के सभी आश्रमो के संत महात्मा और भक्त बूंदी कोटा, रावतभाटा ,सिंगोली ज़राड ,पटियाल काठबडा ,डाबी, लाम्बाखोह,थड़ोद आदि क्षेत्र के भक्त सम्मिलित हुऐ व पाडाझर महादेव परिसर में श्रृध्दासुमन अर्पित कर उनका अंतिम संस्कार किया गया!