(रिपोर्ट- अजीमुल्ला खान) मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन के बच्चों ने पेश किए दीनी प्रोग्राम मदीना मस्जिद के मदरसे में हुआ कार्यक्रम रामपुरा।नगर की मदीना मस्जिद में इस्लाहुल मुस्लिमीन मदरसे के बच्चों का उनकी हौसला अफजाई के लिए दिनी प्रोग्राम बीती रात्रि में संपन्न हुआ कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा जिसमें बच्चों के इम्तिहान के साथ ही मजहबे इस्लाम से संबंधित दीनी प्रोग्राम बच्चों ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किए कार्यक्रम में बच्चों के इम्तिहान के साथ ही उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया साथी बच्चों के ज्ञान के रिजल्ट भी उन्हें वितरित किए गए कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने इस्लाहै महाशरा प्रोग्राम के अंतर्गत मदरसे के बच्चों की हौसला अफजाई के लिएदीनी तालीम से संबंधित विक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें काफी सराहा गया प्रोग्राम में मदरसे के 70 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में हाफिज मोहम्मद साबिर इदरीसी हाफिज अरशद साहब फजलुर्रहमान का सहयोग सराहनीय रहा