logo

तार के चपेट में आने से एक युवक की करंट लगने से हुई मौत

,,, खेतपालिया।।। तहसील रामपुरा ।।।जिला नीमच ।।।मध्य प्रदेश ।।।खेतपाल्या में उसे समय अपरा तफरी मच गई जब शमशान घाट में अंतिम संस्कार में शामिल होने आए व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।। दरअसल हुआ यूं की शमशान घाट में चंदन की लकड़ी लेने के लिए एक युवक पास ही के खेत में चंदन की लकड़ी लेने गया और अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई तभी पास ही में बैठे अन्तिम संस्कार में शामिल होने आए व्यक्ति दौड़े और उसको घटना स्थल से आनन, फानन में लाया गया तब तक वह बेसुध हो गया था।।यह सब परिवार जन सहित ग्रामीण गांव के ही मोहनलाल के अंतिम संस्कार मे गए थे ।जहां युवक विक्रम सिंह,और बलवंत पास ही चंदन की लकड़ी लाने गया जहां तार के चपेट में आने से विक्रम सिंह जोर-जोर से चिल्लाने लगा तभी पास ही खड़ा बलवंत उसको बचाने गया उसको भी करंट का झटका लगा और वह दूर जा गीरा और विक्रम सिंह बेसुध होकर वहीं गिर गया तभी ग्रामीण जन की मदद से उसे रामपुरा अस्पताल लाया जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया । डॉक्टर द्वारा उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्म कायम कर आगे की जांच करने में जुट गई है की करंट लगने में कहीं खेत वाले की लापरवाही तो नहीं है,,,,

Top