logo

भयंकर बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक अमला पहुंचा ग्राम देवरान में

रिपोर्टर,,,,,,,, दशरथ माली ,,,चचोर ,,,,,,,,बारिश में बाढ़ के खतरे को देखते हुए देवरान में पहुंचा प्रशासनिक अमला,,,,,,,,,देवरान, तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश।। कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अमित जी तोलानी एसडीएम पवन जी बारिया, रामपुरा तहसीलदार , मुकेश निगम , और राजस्व विभाग का पूरा अमला द्वारा किया गया गांधी सागर जलाशय के किनारे पर बसे ग्राम देवरान का दौरा वह सभी ग्राम वासियों को हर स्तर पर अलर्ट रहने को कहा गया। नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत एक छोटा सा गांव देवरान मैं प्रशासन ने किया ग्राम वासियों को अलर्ट भयंकर बारिश को देखते हुए गांधी सागर जलाशय में पानी की भयंकर आवक बढ़ रही है जिससे ज्ञात हुआ है की गांधी सागर डैम के छोटे 5 गेट खोले गए । इसीलिए प्रशासन द्वारा सभी ग्राम वासियों को आवश्यक निर्देश दिए वह ग्राम देवरान के निचली बस्ती को हर संभव सतर्क रहने को कहा गया है।।।

Top