रिपोर्ट - पप्पू देतवाल। निंबाहेड़ा। नगर के दिवंगत समाजसेवी नागरिकों की स्मृति में मददगार सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन बुधवार को कॉलेज ग्राउंड पर सहकारिता मन्त्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता के समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की वहीं युवा उधमी नदीम अंजुम विशिष्ट अतिथि थे। सोसायटी अध्यक्ष शाकिर खान, आसिम खान, फिरोज खान, जफर उस्ताद, एस एस अग्रवाल, सिराज अहमद, लक्ष्मण भाम्भी ने सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया वही साथ में आये पार्षद मनोज पारख, रविप्रकाश सोनी, सलीम चाचा, शमशु कमर, जावेद खान,, नितेश लोट, पत्रकार नुसरत खान का भी उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। उद्धघाटन मैच बीएम इलेवन स्टार व ड्रीम इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें बीएम इलेवन स्टार ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुवे शानदार जीत हासिल की, इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मैदान परिसर में दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अथिति आंजना ने अपने उदबोधन में मददगार सोसायटी द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुवे कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इस तरह के टूर्नामेंट से स्थानीय प्रतिभाओ का निखार होता है और उनकी छुपी हुई प्रतिभा निखर कर आती है। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।