चचोर से संवाददाता दशरथ माली की रिपोर्ट,,,,,,,, चचोर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव,,,,,,, चचोर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश । चचोर किसी नाम का मोहताज नहीं है। चचोर एक ऐसा गांव है कि रामपुरा तहसील में सबसे बड़ा गिना जाता है। इसके आसपास लगभग 10 से 12 पंचायत लगती है। जिसमें यह पंचायत सबसे बड़ी है। गांव चचोर में हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं चाहे वह हिंदू त्यौहार हो या मुस्लिम त्यौहार हो सभी लोग भाईचारे के साथ मिलकर इस त्यौहारो को मनाते हैं ।एक दूसरे की खुशियों में सामिल होते हैं और बड़े ही धूमधाम से त्योहारो का सम्मान करते हैं। इस वक्त पूरे देश में त्योहारों का सीजन है। वही गांव चचोर में हर साल गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।और इस साल भी श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव , लालबाई माताजी के यहां ।,झंडा चौक बाजार में, और बस स्टैंड एरिया में, माली, पाटीदार विश्वकर्मा मंडवारिया, मेघवाल ,सोनी धनगर ,आदि सभी समाज जनों द्वारा गणेश उत्सव मनाया जा रहा है ।जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। और लगभग देर रात तक डांडिया खेलने का और भक्ति गीत में मगन होने का आनन्द लेते हे श्रद्धालु,,,,,,,