नीमच। जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आम जन को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 14.02.2023 को शहर यातायात व्यवस्था हेतु थाना यातायात नीमच चैकिंग के दौरान करीब 13: 15 बजे बोहरा गली से कमल चौक की और रांग साइड से वाहन क्र.RJ 35 SE 6318 होन्डा एक्टीवा को आते देखा जिस पर चैकिंग टीम द्वारा उक्त वाहन को रोका गया तो चालक द्वारा बोला गया कि मुझे क्यों रोका गया तब चैकिंग पार्टी द्वारा बताया कि आप खतरनाक तरीके से रांग साईड वाहन चला रहे है एवं हेलमेंट भी धारण नही किया हुआ है । आप वाहन संबंधी दस्तावेज दिखाए, जिस पर उक्त वाहन चालक द्वारा पुलिस चैकिंग पार्टी को धौंस देकर व अभद्रता पुर्वक व्यवहार कर वाहन बीच रोड पर ही छोड़कर वाहन की चाबी साथ लेकर वंहा से चले गए । वाहन बीच मार्ग पर खड़ा होने से चैकिंग टीम द्वारा उक्त वाहन को पुलिस क्रेन की सहायता से थाना यातायात पर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 184,116/177, 179(1), 129/177(क), 130/177(3), 146/196 मोटर व्हीकल का पाया जाने से रूबरू पंचान पंचनामा बनाया जाकर इस्तगाशा क्र.1589/2023 दि.15.02.2023 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । न्यायालय द्वारा माननीय सुप्रिम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी नई दिल्ली से जारी निर्देशों के पालन में त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक - 22.02.2023 को आरोपी होन्डा एक्टीवा चालक संजय कुमार दवे ( शर्मा ) पिता रामनारायण दवे निवासी इन्द्रानगर नीमच द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उक्त धाराओ में दोषी मानते हुए 10,250/- रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया । इसके अतिरिक्त आज दिनांक को यातायात पुलिस द्वारा शहर के भिन्न- भिन्न चैराहों ,जावद फंटा, मैसी शौरूम पर वाहन चैकिंग की गई । वाहन चैकिंग के दौरान ओव्हर स्पीड वाहन के विरूद्ध 16 चालान बनाकर 16,000/-, सीट बेल्ट के 04 चालान समन राशी 2,000/ रूपये, बिना नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरूद्ध 03 चालान बनाकर समन राशी 1,500/ रूपये , प्रतिबंधित क्षेत्र ( नो इंट्री ) 01 वाहन चालक के विरूद्ध चालान बनाकर समन राशी 5,000/ रूपये तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 11 चालान बनाये जाकर समन राशी 8000/- रूपये वसूल की गई। । इस प्रकार कुल चालान 35 चालान बनाये जाकर समन राशी 32,500/ रूपये वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यातायात नियमो का पालन करे व यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है ।