रिपोर्ट -महेंद्र सिंह रामपुरा। तहसील मुख्यालय पर जैन समाज की वार्षिक रथ यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकली गई सिंघाड़ा गली में स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में रविवार की सुबह श्री जिनराज जी का विधि-विधान के साथ अभिषेक व पूजन हुआ। इसके बाद धूमधाम के साथ श्री संघ जैन समाज की ओर से शहर में श्री जिनराज जी की रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें सुसज्जित रथ में विराजित प्रभु की प्रतिमा सभी का मन मोह रहीं थी। श्रद्धालु भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री शांतिनाथ जैन मंदिर सिंघाड़ा गली में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए समाज के लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। श्री जिनराज जी का विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं ने अभिषेक और पूजन किया। इसके बाद दोपहर 12:00 महावीर भवन से धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा में जियो और जीने दो आदि का संदेश देते हुए स्लोगन थे। । रथ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बैंडबाजे की धार्मिक धुन पर श्रद्धालु खूब थिरके। रथयात्रा महावीर भवन से प्रारंभ बड़ा बाजार शिवाजी चौराहा लालबाग सूरजघाट छोटा बाजार अकाल चौराहा होकर जैन मंदिर धान मंडी पर पहुंचा यहां पर श्री जिनराज जी का विधिवत पूजन, अभिषेक, आरती की गई। उसके बाद पुनः रथ यात्रा धान मंडी मदरबाग छोटा बाजार सिंघाड़ा गली होते हुए महावीर भवन में पहुंची इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद की टीम रथ यात्रा को लेकर अलर्ट नजर आई अंत में सभी समाज जनों का स्नेह भोज स्वामी वात्सल्य ओसवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार में आयोजित किया गया इस दौरान रथ यात्रा लाभार्थी प्रदीप कीमती जवाहर भंडारी अजीत कड़ावत महेंद्र खाबिया हेमंत चौधरी अजीत गाग यशवंत कर्नावट मनोहर लोढ़ा ओमप्रकाश सुराणा सुभाष नाहर विशेष सहयोग रहा