सरवानिया महाराज ( *अनिल लक्षकार*) लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के खेल का मंचन मातेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप और वीर तेजाजी महाराज खेल समिति के तत्वाधान में चार दिवसीय खेल का शुभारंभ सोमवार रात्रि में नगर के बस स्टैंड स्थित प्रसिद्ध श्री हरिया भेरू मंदिर चौक में सोमवार की शाम को प्रारंभ हुआ खेल समिति से जुड़े हुए श्री ओंकारलाल भील एवं घीसालाल जाटव ने बताया कि काफी लंबे समय बाद नगर सरवानिया महाराज में वीर तेजाजी महाराज के खेल का आयोजन हुआ है कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजू पाल, प्रकाश मालवीय, विक्रम धनगर, दिनेश वीरवाल के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम चार दिवसीय होकर प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलेगा कार्यक्रम संचालक श्याम रेगर ने नगर के समस्त धर्म प्रेमी जनता तथा वीर तेजाजी महाराज खेल प्रेमियों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं|