चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार द्वारा गत 6 नवंबर को हुए 12 चक्का ट्रक चोरी के मामले का कुल एक माह पांच दिन में खुलासा करते हुए ट्रक चोरी के मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुर्द बुर्द किए गए टुकड़ों को भी जब्त कर लिया गया, जिसकी क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ के कभी नहीं डूबने वाले सूरज द्वारा क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट/हथियार तस्करी एवं वर्षों पुराने वांछित आरोपीयो को हजारों किलोमीटर दूर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेलने में अहम भूमिका निभाई है साथ ही समय समय पर समाजसेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए बेहतर पुलिसिंग एक्टिविटी काबिले तारीफ है।