नीमच। जिले में 16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कराई जा रही है। यात्रा शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इसके लिए बुधवार को मनासा जनपद पंचायत सभा कक्ष में ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम पवन बारिया ने यात्रा से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रथ और वाहन के रूट और अन्य तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान सीईओ गुरु प्रसाद समेत ब्लॉक व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।